दुबई: आईपीएल 2020 के इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी मुंबई इंडियंस वहीं दूसरी ओर उनका सामना करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स. मैच के लिए स्टेज सेट हैं और मौका है टॉस का जिसमें कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इससे पहले अपने इस आईपीएल सत्र का आगाज करते हुए ओपनिंग मैच खेला था जिसमें उनके सामने थी चेन्नई सुपरकिंग्स. उस मुकाबलें में मुंबई की टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि वो मैच अबू धाबी में खेला गया था लेकिन ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने का ये इस सीजन का पहला मुकाबला होगा.
टीमें :
मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स:
सुनील नारायण, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w / c), निखिल नाइक, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, संदीप वारियर, शिवम मावी