हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाने के बाद निश्चित ही विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के हौसले पस्त हैं. लेकिन खास बात ये है, कि दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं नाथन कूल्टर नाईल और मार्कस स्टॉयनिस की.
आपको बता दें दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ श्रंखला खत्म होने के बाद अब अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी यानी आरसीबी के लिए उपलब्ध हैं. जहां शुरुआती मुकाबलों में आरसीबी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में चलरता देखने को मिली थी. वहीं अब कहा जा सकता है, इन दो कंगारू हरफनमौला खिलाड़ियों के आने के बाद टीम का संतुलन बन सकता है.
कूल्टर नाईल और स्टॉयनिस दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. कहीं न कहीं आरसीबी को ऐसे खिलाड़ियों की आवश्यक्ता भी है. जिसको देख कर हम ये जरूर कह सकते हैं कि ये दोनों खिलाड़ी आने वाले मुकाबलों में आरसीबी के लिए खेलते दिख सकते हैं.
IPL 2019 के में ये है आरसीबी का पूरा स्क्वॉड:-
बल्लेबाज- विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, हेनरिक क्लासन, देवदत्त पड्डीकल, शिमरॉन हेटमायर.
ऑलराउंडर- मार्कस स्टॉयनिस, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मोईन अली, पवन नेगी, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, मिलिंद कुमार, प्रयास बर्मन, अक्षदीप नाथ.
स्पिनर- युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज- नाथन कूल्टर-नाइल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, गुरकीरत सिंह मान, कुलवंत खजौरिया.
Conclusion: