मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 24वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के हाथों 3 विकेट से हार तो झेलनी पड़ी ही है. साथ ही पंजाब को दोहरे झटके के रूप में अपने खिलाड़ियों की इंजरी से भी जूझना पड़ा है. हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं.
पंजाब की तरफ से 63 रनों की शानदार पारी खेलने वाले तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की पीठ में जकड़न हो गई है.पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि गेल ने बताया है कि उनकी पीठ में दर्द है. हमें देखना होगा कि वह कैसे हैं और उनकी समस्या कितनी गंभीर है.आपको बता दें गेल मुंबई की पूरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे.
किंग्स इलेवन पंजाब के कोच श्रीधरन श्रीराम ने भी कहा कि हमें कुछ दिन गेल की चोट कितनी गंभीर है इसका आकलन करना होगा. उन्होंने कहा, "गेल ने हमें यही बताया कि उन्हें पीठ में जकड़न महसूस हो रही है. हमें आगे कुछ दिनों तक उन पर निगरानी रखने की जरूरत है.''यहीं पंजाब की परेशानी खत्म नहीं हुई है.
कप्तान अश्विन ने बताया कि तेज गेंदबाज अंकित राजपूत भी चोटिल हो गए हैं. अश्विन ने कहा, " अंकित की उंगली में फिल्डिंग के दौरान पहले ओवर में ही चोट लग गयी थी। यह अच्छा रहा कि इसके बावजूद उन्होंने पॉवरप्ले में तीन ओवर करवाए. हमारी फील्डिंग में काफी उतार चढ़ाव आता रहता है.