सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सर्वश्रेष्ठ मंच है, लेकिन ये भी मानते हैं कि मौजूदा माहौल में सेहत सर्वोपरि है. आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाली थी, जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
आईपीएल में खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं
एक स्पोटर्स चैनल ने लैंगर के हवाले से लिखा है, "इस बीमारी के आने से पहले हम आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते थे. क्योंकि टी-20 विश्व कप आ रहा है और इसकी तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट से अच्छा कुछ नहीं हो सकता."
उन्होंने कहा, "लेकिन अब चीजें काफी बदल गई हैं. सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहले है."
भारत में इस समय कोरोनावायरस के करण 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश हैं.
ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित
कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की तीन बेटियां अपनी नौकरी खो चुकी है. कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां निलंबित हैं. ऐसे में कोच लैंगर खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए उन्हें सिल्वर लाइनिंग की तलाश के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
आईपीएल 2020
इससे पहले कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के पीएम मोदी की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर आईपीएल को रद करने का दबाव बढ़ गया है. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए उनके पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ नहीं है.