हैदराबाद : आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि वुड ने अपना नाम नीलामी से वापस ले लिया है ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकें. चेन्नई में खेले गए भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए वुड को आराम दिया गया था.
इंग्लैंड के इस पेसर ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ का रखा था और उम्मीद थी कि उनपर फ्रेंचाइजी बोली लगाएंगी. अब जब उन्होंने नाम वापस ले लिया है तो कुछ फ्रेंचाइजियों को परेशाना आ सकती है. वुड ने साफ किया कि उन पर बोली लगने के बाद वे अपना नाम वापस नहीं लेना चाहते थे.
2018 में वे सीएसके से जुड़े थे लेकिन उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था और 49 रन दे दिए थे. पिछले साल बताया जा रहा थआ कि मुंबई इंडियंस उनको लसिथ मलिंगा की जगह पर लेगी लेकिन मुंबई ने जेम्स पैटिंसन को बेहतर विकल्प समझा.
यह भी पढ़ें- खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना काफी मुश्किल: इंग्लैंड के कोच
गौरतलब है कि वुड को अब भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैच खेलने हैं.