नई दिल्ली [भारत]: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा को टीम का सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की.
अपनी नियुक्ति पर, रात्रा ने एक बयान में कहा, "मैं सहायक कोच के रूप में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्रतिभा के साथ काम करने के लिए ये बड़ा मौका है. ये एक बहुत ही रोमांचक टीम है. मैं टीम से मिलने और इसकी सफलता में योगदान करने के लिए बेताब हूं. मुझे ये शानदार अवसर देने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन का आभारी हूं.”
फ्रेंचाइजी के सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा, "हम अजय रात्रा का दिल्ली कैपिटल्स के परिवार में स्वागत करते हैं. खिलाड़ी और कोच के रूप में उनका अनुभव अमूल्य होगा, क्योंकि हम फ्रैंचाइजी को मजबूती से आगे ले जाना चाहते हैं. हम उन्हें बोर्ड में लाने के लिए उत्साहित हैं, और आगामी सत्र के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."
39 वर्षीय, रात्रा, ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी में असम राज्य की टीम को कोचिंग दी. उन्होंने पहले भी पंजाब राज्य की टीम को कोचिंग दी है और शिविरों के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ फील्डिंग और विकेटकीपिंग कोच के रूप में काम किया है. ये आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ उनका पहला मौका होगा.