हैदराबाद: आईपीएल-13 के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था और 20 ओवरों में सात विकेट पर 125 रनो पर रोक दिया था. इस आसान से लक्ष्य को हैदराबाद हासिल नहीं कर सकी और एक गेंद पहले ही 114 रनों पर ऑल आउट हो गई.
पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में जबर्दस्त खेल दिखाते हुए महज 13 गेंद पर चार रन देते हुए सनराइजर्स के छह विकेट झटके. टीम के गेंदबाजों की हर जगह तारीफ हो रही है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी पंजाब के टीम की जमकर तारीफ की और साथ की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी पर भी तंज कसा.
युवराज सिंह पंजाब की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर कहा, 'वेल वेल वेल! मैंने कहा था इस टीम को मोमेंटम मिल चुका है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों से छीन लिया. यही होता है एक लो स्कोरिग मैच में जब आप रनरेट से आगे नहीं चलते हैं. टेबल इंटरेस्टिंग होती जा रही है.'
-
Well well well ! I told you this team has got some momentum going @lionsdenkxip has snatched that game out of @SunRisers hands That’s what happens if you don’t go ahead of the run rate in a low scoring game ! Tables getting interesting 🤔? #KXIPvSRH #IPL2020
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Well well well ! I told you this team has got some momentum going @lionsdenkxip has snatched that game out of @SunRisers hands That’s what happens if you don’t go ahead of the run rate in a low scoring game ! Tables getting interesting 🤔? #KXIPvSRH #IPL2020
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 24, 2020Well well well ! I told you this team has got some momentum going @lionsdenkxip has snatched that game out of @SunRisers hands That’s what happens if you don’t go ahead of the run rate in a low scoring game ! Tables getting interesting 🤔? #KXIPvSRH #IPL2020
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 24, 2020
बता दें कि एक समय हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 110 रन था. ये हैदराबाद का 18 वें ओवर था. उसे अब 17 रन चाहिए थे और 13 गेंद बाकी थीं. लेकिन इसके बाद टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए. हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 114 रन ऑलआउट हो गई.
किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मैच सोमवार (26 अक्टूबर) को शारजाह में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है.