ETV Bharat / sports

आईपीएल महिला चैलेंजर सीरीज में खेल सकती हैं एकालेस्टोन और वायट - महिला चैलेंजर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ECB को महिलाओं के 'मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)' में भाग लेने के लिए अपनी खिलाड़ियों को अनुमति देने में कोई समस्या नहीं है.

IPL 2020: Wt20 Challenger to see Danni wyatt
IPL 2020: Wt20 Challenger to see Danni wyatt
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:18 PM IST

दुबई: सोफी एकालेस्टोन और डैनी वायट सहित इंग्लैंड की टॉप क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली महिला चैलेंजर सीरीज में भाग ले सकती हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कोविड-19 प्रोटोकॉल से संतुष्ट होने की स्थिति में खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने की इच्छा व्यक्त की है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ECB को महिलाओं के 'मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)' में भाग लेने के लिए अपनी खिलाड़ियों को अनुमति देने में कोई समस्या नहीं है.

IPL 2020: Wt20 Challenger to see Danni wyatt
सोफी एकालेस्टोन

इस टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 9 नवंबर के बीच किया जाना है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि तीन टीमों के इस टूर्नामेंट और आइसोलेशन के समय को लेकर तिथियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन संभावना है कि खिलाड़ी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई पहुंच जाएंगे और आगमन के बाद उन्हें छह दिन के अनिवार्य आइसेलेशन पर रहना होगा.

विश्व में टी20 की नंबर एक गेंदबाज एकालेस्टोन और बल्लेबाज डैनी वायट ने 2019 में भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्हें शीर्ष ड्रा में जगह मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इंग्लैंड की अन्य खिलाड़ी जैसे फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड हिल, सोफिया डंकले, अन्या श्रबसोले और केट क्रास भी टूर्नामेंट में खेल सकती हैं.

कोविड-19 महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट ठप्प पड़ा है और BCCI की इसको लेकर काफी आलोचना भी हुई है हालांकि अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार कहते रहे हैं कि तीन टीमों का टूर्नामेंट होगा. ये तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज हैं.

चार मैचों की ये प्रतियोगिता शारजाह या दुबई में आयोजित की जा सकती है क्योंकि अबूधाबी में आइसोलेशन को लेकर अलग नियम हैं.

दुबई: सोफी एकालेस्टोन और डैनी वायट सहित इंग्लैंड की टॉप क्रिकेटर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाली महिला चैलेंजर सीरीज में भाग ले सकती हैं क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कोविड-19 प्रोटोकॉल से संतुष्ट होने की स्थिति में खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) देने की इच्छा व्यक्त की है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ECB को महिलाओं के 'मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)' में भाग लेने के लिए अपनी खिलाड़ियों को अनुमति देने में कोई समस्या नहीं है.

IPL 2020: Wt20 Challenger to see Danni wyatt
सोफी एकालेस्टोन

इस टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 9 नवंबर के बीच किया जाना है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि तीन टीमों के इस टूर्नामेंट और आइसोलेशन के समय को लेकर तिथियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन संभावना है कि खिलाड़ी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में यूएई पहुंच जाएंगे और आगमन के बाद उन्हें छह दिन के अनिवार्य आइसेलेशन पर रहना होगा.

विश्व में टी20 की नंबर एक गेंदबाज एकालेस्टोन और बल्लेबाज डैनी वायट ने 2019 में भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. उन्हें शीर्ष ड्रा में जगह मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा इंग्लैंड की अन्य खिलाड़ी जैसे फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड हिल, सोफिया डंकले, अन्या श्रबसोले और केट क्रास भी टूर्नामेंट में खेल सकती हैं.

कोविड-19 महामारी के कारण भारत में महिला क्रिकेट ठप्प पड़ा है और BCCI की इसको लेकर काफी आलोचना भी हुई है हालांकि अध्यक्ष सौरव गांगुली लगातार कहते रहे हैं कि तीन टीमों का टूर्नामेंट होगा. ये तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज हैं.

चार मैचों की ये प्रतियोगिता शारजाह या दुबई में आयोजित की जा सकती है क्योंकि अबूधाबी में आइसोलेशन को लेकर अलग नियम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.