अबु धाबी : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. इस मैच से पहले टॉस हो चुका है जो हैदराबाद ने जीता है. उन्होंने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
ये मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा. आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति है. जो टीम आज के मैच में जीत जाएगी उस टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना होगा.
अबू धाबी स्थित स्टेडियम में खेले गए मैचों की दोनों पारियों का विश्लेषण किया गया है. इस मैदान पर पहले हाफ में पहली पारी में औसतन स्कोर 169 रहा जो दूसरे हाफ में 13 रन गिरकर 156 रन रह गया.
दूसरे हाफ में हालांकि दूसरी पारी खेलने वाली टीम के स्कोर में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है. पहले हाफ में दूसरी पारी में स्कोर औसतन 153 रन रहा जो दूसरे हाफ में दो रन कम 151 रन रह गया. यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल रहा है जैसा कि ग्राफ में देखा जा सकता है.
दोनों कप्तानों विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बीच भी तुलना की गई. वॉर्नर ने टीम की शानदार कप्तानी की है और अपने बल्ले से भी टीम में योगदान दिया है. ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बाउंड्रीज में ज्यादा बात कर रहा है. उन्होंने अभी तक 529 रन बनाए जिसमें से 280 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए हैं. वॉर्नर ने 49 चौके और 14 छक्के लगाए हैं.
कोहली हालांकि वॉर्नर से एग्रीगेट स्कोर और स्ट्राइट रेट में पीछे हैं, लेकिन वो शेख जाएद स्टेडियम में ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं. समय के साथ धीमी होती पिचों पर कोहली ने विकेटों के बीच बेहतरीन रनिंग से स्कोरबोर्ड चलाया है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 23 चौके और 11 छक्के लगाए हैं. उन्होंने अभी तक 460 रन बनाए हैं जिसमें से सिर्फ 158 रन ही बाउंड्रीज से आए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद - डेविड वॉर्नर, श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, एडम जंपा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल