दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 159 रनों का लक्ष्य दिया है.
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाए. हैदराबाद ने अपने अंतिम पांच ओवरों में 62 रन बनाए.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. जॉनी बेयरस्टॉ 16 रन बनाकर कार्तिक त्यागी का शिकार बने. इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने पारी को संभाला.
वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. आर्चर को उनका विकेट मिला. वहीं, मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. पांडे का आईपीएल में यह 17वां अर्धशतक है.
केन विलियमसन ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया. प्रियम गर्ग ने 15 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिए.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अब तक लगातार चार मैच हार चुकी है और वह छह मैचों में चार अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम छह मैचों में तीन जीत और इतने ही हार के साथ छह अंक लेकर पांचवें नंबर पर है.
इस मैदान पर पहले टॉस जीतने वाली टीम ने 10 में से नौ बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टीम ने अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को अंतिम एकादश में मौका दिया है.
राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल, महिपाल लोमरोर और एंड्रयू टाई की जगह बेन स्टोक्स, रियान पराग और रोबिन उथप्प्पा को टीम में शामिल किया है.