दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 54वें मैच में रविवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
राजस्थान की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि कोलकाता ने दो बदलाव किए हैं. आंद्रे रसेल फिट होकर टीम में वापस आ चुके हैं. वहीं, रिंकु सिंह की जगह शिवम मावी टीम में शामिल हुए है.
-
Match 54 - @rajasthanroyals win the toss and they will bowl first against #KKR.#Dream11IPL pic.twitter.com/N4Ov9CVNQS
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Match 54 - @rajasthanroyals win the toss and they will bowl first against #KKR.#Dream11IPL pic.twitter.com/N4Ov9CVNQS
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020Match 54 - @rajasthanroyals win the toss and they will bowl first against #KKR.#Dream11IPL pic.twitter.com/N4Ov9CVNQS
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
प्लेऑफ की दौड़ अगर मगर के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स जीत की लय को कायम रखते हुए आज कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.
आईपीएल की अंकतालिका में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 12-12 अंक लेकर पांचवें और छठे स्थान पर है. लिस्ट में बेहतर रन रेट के कारण राजस्थान आगे चल रही है.
ये दोनों टीमों का लीग चरण का आखिरी मैच है और इसमें जीत उन्हें प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी, जबकि हार से उनकी उम्मीदें टूट जाएंगी.
कोलकाता को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. वहीं राजस्थान ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के विजयी क्रम को तोड़ा था. इन दोनों टीमों के बीच बीते 30 सितंबर को हुए पिछले मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 37 रनों से हराया था.
बता दें कि दोनों ही टीमें आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ अबतक 21 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से 11 में जीत कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली है, जबकि 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है.
टीम-
राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (w), स्टीव स्मिथ (c), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी.
कोलकाता नाइट राइडर्स - शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.