ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुंबई की कसी गेंदबाजी, हैदराबाद को 34 रनों से दी मात - आईपीएल 2020 news

आईपीएल के 17वें मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 209 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन हैदराबाद 174 रन ही बना सकी.

IPL 2020
IPL 2020
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 7:46 PM IST

शारजाह: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 209 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुंबई ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को 174 रनों पर ही रोक दिया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की.

हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. इस आईपीएल में ये उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने 44 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के मारे. मनीष पांडे ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

IPL 2020, MI vs SRH
मनीष पांडे

हालांकि केन विलियम्सन कुछ खास नहीं कर पाएं और मात्र तीन रन बनाकर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बनें. वहीं, पिछले मैच में टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले प्रियम गर्ग भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने मात्र आठ रन बनाए.

टीम का पहला विकेट जॉनी बेयरस्ट्रो के रूप में गिरा था. हालांकि इसके बाद वॉर्नर ने एक ओर से छोर को बखुबी संभाले रखा लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें.

IPL 2020, MI vs SRH
डेविड वॉर्नर

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट जबकि क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए. हालांकि क्विंटन डी कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया.

IPL 2020, MI vs SRH
क्रुणाल पांड्या

डी कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए.

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

IPL 2020, MI vs SRH
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद

अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े.

हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो तथा राशिद खान ने एक विकेट लिए.

शारजाह: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 209 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुंबई ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद को 174 रनों पर ही रोक दिया और टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की.

हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. इस आईपीएल में ये उनका पहला अर्धशतक है. उन्होंने 44 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के मारे. मनीष पांडे ने 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

IPL 2020, MI vs SRH
मनीष पांडे

हालांकि केन विलियम्सन कुछ खास नहीं कर पाएं और मात्र तीन रन बनाकर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बनें. वहीं, पिछले मैच में टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले प्रियम गर्ग भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने मात्र आठ रन बनाए.

टीम का पहला विकेट जॉनी बेयरस्ट्रो के रूप में गिरा था. हालांकि इसके बाद वॉर्नर ने एक ओर से छोर को बखुबी संभाले रखा लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें.

IPL 2020, MI vs SRH
डेविड वॉर्नर

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट जबकि क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट लिया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए. हालांकि क्विंटन डी कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया.

IPL 2020, MI vs SRH
क्रुणाल पांड्या

डी कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए.

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

IPL 2020, MI vs SRH
मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद

अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े.

हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो तथा राशिद खान ने एक विकेट लिए.

Last Updated : Oct 4, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.