दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 36 वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई ने कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पंजाब ने भी वहीं टीम उतारी है.
पिछले मैच में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी तो पंजाब ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से पीटकर लगातार पांच हार के अपने सिलसिले को तोड़ा था.
अगर मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग जोड़ीदार लगातार अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं तो तो पंजाब को भी मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल ने लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई है. राहुल तो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
बता दें कि दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हराया था.
मुंबई ने इस मैदान पर चार मैचों में से तीन मैच जीते हैं और एक हारे हैं जबकि पंजाब ने पांच में से दो जीते हैं और तीन हारे हैं.
टीम-
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अरणदीप सिंह.