अबू धाबी: IPL 2020 में आज अबू धाबी के शेख जायज स्टेडियम में टेबल टॉपर्स मुंबई इंडियंस का मुकाबला प्वोइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद बैंग्लोर से खेला जा रहा है.
ये दोनों ही टीमें आज प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए एक दूसेर के आमने-सामने हैं वहीं इस कड़ी में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और बैंग्लोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.
![IPL 2020: MI vs RCB, mid innings](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9347285_jgvhxgf.jpg)
इसके बाद पहली इंनिंग्स में बैंग्लोर के बल्लेबाजों ने मुंबई के सामने 165 रनों का लक्ष्य का रखा है.
मुंबई के गेंदबाजी खेमे की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने RCB के सामने आग उगलते हुए 3 विकेट लिए जिसके साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए IPL में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.
इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट लेते ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे 15वें गेंदबाज हैं. इसके साथ ही उन्होंने टी20 में अपना 200 वां विकेट भी हासिल किया. इस उपलब्धि के साथ ही वे ऐसा करने वाले भारत के छठवें गेंदबाज बन गए.
200 टी20 विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पीयूष चावला है. उनके नाम 257 विकेट दर्ज है. इसके बाद अमित मिश्रा (256), रविचंद्रन अश्विन (242), हरभजन सिंह (235) और युजवेंद्र चहल (205) हैं