अबु धाबी : शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का टॉस एमएस धोनी ने जीत लिया है. धोनी ने टॉस जीत कर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
स्पिनर के लिए फायदेमंद अबु धाबी की पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स को काफी फायदा मिलने वाला है. आज मुंबई की बल्लेबाजी को तहस नहस करने के लिए धोनी ने गेंदबाजों सैम करन, दीपक चाहर, पियूष चावला, लुंगी एनगिडी को मैदान में उतारा है.
वहीं, रोहित ने धोनी के धुरंधरों को धोने के लिए गेंदबाजों क्रुणाल पांड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों पर भरोसा जताया है.
![रोहित शर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/capture_1909newsroom_1600496225_533_1909newsroom_1600511718_255.jpg)
मुंबई की बल्लेबाजी की बागडोर रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या संभालेंगे और चेन्नई की बल्लेबाजी की बागडोर मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा संभालेंगे.
आईपीएल के 13वें सीजन के पहले मैच में ही गत चैंपियन के सामने पिछले साल की रनर अप टीम चेन्नई सुपरकिंग्स होंगे. रोहित के नेतृत्व वाली टीम एमआई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है. ये टीम 12 में से चार बार (2013, 2015, 2017, 2019) आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वहीं, एमएस धोनी की टीम और डैडीज आर्मी के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार (2010, 2011, 2018) का चैंपियन का ताज पहना है. दोनों टीमें चिर प्रतिद्वंद्वी हैं. कोविड-19 के बीच शुरू हुआ आईपीएल 2020 काफी खास है क्योंकि बहुत जद्दोजहद के बाद इसका आयोजन हो पा रहा है.
![एमएस धोनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dhonims-csk-afp_1309newsroom_1599986818_183_1809newsroom_1600445562_391.jpg)
भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के कारण इसे यूएई में करवाया जा रहा है. यूएई के अबु धाबी, दुबई और शारजाह के स्टेडियम में पूरा सीजन खेला जाएगा.
![मुंबई बनाम चेन्नई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/0u5a7760_1909newsroom_1600521575_288.jpg)
प्लेइंग इलेवन-
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
चेन्नई सुपरकिंग्स - मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पियूष चावला, लुंगी एनगिडी.