अबु धाबी : गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के मैच में मुंबई ने 48 रनों से जीत दर्ज कर ली. इस मैच में केएल राहुल की टीम पंजाब से तीन गलतियां हुईं जिस कारण उनको मैच गंवाना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने चार विकेट खो कर 191 रन बनाए इसके जवाब में पंजाब 143 रनों पर ही थम गई. इस मैच में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का बल्ला भी नहीं बोला. आइए देखते हैं क्यों पंजाब को खानी पड़ी मुंबई से मात -
1) टॉस जीते और चुनी फील्डिंग
यूएई में हो रहे पिछले कुछ मैचों में ये देखा गया है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करने पर दबाव नहीं होता और खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं. इतना ही नहीं यूएई पिचें धीमी होती जा रही हैं. ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में कम रन आ रहे हैं.
2) आखिरी ओवर में पिटे कृष्णप्पा गौतम
अंतिम ओवर पंजाब के लिए कृष्णप्पा गौतम ने डाला जिसमें मुंबई इंडियंस ने जम कर रन बटोरे. बल्लेबाज कायरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने उनकी गेंदों पर खूब रन बनाए. पोलार्ड ने तीन छक्के जड़े और पांड्या ने भी एक छक्का जड़ा. अंतिम ओवर में कुल 25 रन जड़कर मुंबई ने स्कोर 190 के पार पहुंचाया.
3) फ्लॉप हुए मयंक-केएल
केएल राहुल और मंयक अग्रवाल दोनों अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में दोनों में से किसी का बल्ला नहीं बोला. शुरुआत तो उन्होंने अच्छी की लेकिन बाद में दोनों आउट हो गए. मयंक ने 25 रन बनाए और राहुल ने 17 रन ही बनाए. फिर पंजाब का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर नहीं रुक सका.