दुबई: आईपीएल 2020 में खेले जा रहे छठे मैच में आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने हैं वहीं पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर को 207 रनों का लक्ष्य दिया है.
पंजाब के लिए बल्लेबाजी करने आए उनके कप्तान केएल राहुल ने एक शानदार पारी का आगाज करते हुए 69 गेंदों पर 132 रन बनाकर एक शानदार शतक जड़ा जिसके साथ ही वो आईपीएल जगत में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वहीं उनका साथ देने आए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए. इसके अलावा राहुल ने एक ओर से पारी को संभाले रखा तो वहीं दूसरी ओर अग्रवाल के जाने के बाद निकोलस पूरन आए जिन्होंने 18 गेंदों में 17 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए.
दूसरी ओर RCB की ओर से सिर्फ युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया जिसके बाद उनको पर्पल कैप मिली वहीं शिवम दुबे ने 2 विकेट झटके. इसके अलावा कोई भी गेंदाबाज विकेट लेने में असर्मथ रहे.
लेकिन इसके बाद आया राहुल का तूफान. उन्होंने स्टेन द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 26 रन जोड़े. आखिरी ओवर में भी राहुल ने एक चौका और एक छक्का मार टीम को 200 के पार पहुंचाया.