ETV Bharat / sports

सुपर ओवर से पहले क्यों गुस्सा में थे क्रिस गेल, बताई वजह - IPL 2020 news

मैच के बाद क्रिस गेल ने अपनी टीम के मयंक अग्रवाल से कहा, "नहीं मैं घबराया हुआ नहीं था. मैं गुस्सा और निराश था कि हम अपने आप को इस स्थिति में लाए."

Chris Gayle
Chris Gayle
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:10 PM IST

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि सुपर ओवर से पहले वो घबराए हुए नहीं थे लेकिन गुस्सा और निराश थे.

पंजाब और मुंबई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मैच सुपर ओवर में भी टाई रहा था और दूसरा सुपर ओवर खेला गया था जहां गेल ने टीम को जीत दिलाई थी.

Chris Gayle, Md Shami, IPL 2020, MI vs KXIP
क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल

मैच के बाद गेल ने अपनी टीम के मयंक अग्रवाल से कहा, "नहीं मैं घबराया हुआ नहीं था. मैं गुस्सा और निराश था कि हम अपने आप को इस स्थिति में लाए."

दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में समान 176 का स्कोर किया था और फिर मैच सुपर ओवर में गया था. पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमें पांच-पांच रन बना सकी थी और मैच टाई रहा था इसके बाद मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला था.

Chris Gayle, Md Shami, IPL 2020, MI vs KXIP
क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल

मोहम्मद शमी ने पहले सुपर ओवर में मुंबई के दो बेहतरीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक को छह रन नहीं बनाने दिए थे.

गेल ने कहा, "शमी मैन ऑफ द मैच हैं. रोहित और डी कॉक के सामने छह रनों का बचाव करना यह शानदार है. मैंने आपको नेट्स में खेला है और जानता हूं कि आप यॉर्कर को अच्छे से डाल सकते हो. आज भी वो आए और हमारे लिए अपना काम किया."

Chris Gayle, Md Shami, IPL 2020, MI vs KXIP
मोहम्मद शमी

अपने प्रदर्शन पर शमी ने कहा, "यह काफी मुश्किल था. सुपर ओवर में जब आपको 15-17 रन बचाने होते हैं तो यह अलग चीज होती है. आपको पता होता है कि आप यह कर सकते हो. लेकिन जब गलती की संभवनाएं न के बराबर होती हैं तो आप उस बात पर फोकस करते हो जो आप अच्छा कर सकते हो. मुझे अपने आप में बहुत विश्वास है. मैं जब भी अपने गेंदबाजी मार्क पर वापस जाता हूं तो मैं अपने आप से कहता हूं कि पिछली गेंद शानदार थी."

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दिलाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा है कि सुपर ओवर से पहले वो घबराए हुए नहीं थे लेकिन गुस्सा और निराश थे.

पंजाब और मुंबई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया मैच सुपर ओवर में भी टाई रहा था और दूसरा सुपर ओवर खेला गया था जहां गेल ने टीम को जीत दिलाई थी.

Chris Gayle, Md Shami, IPL 2020, MI vs KXIP
क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल

मैच के बाद गेल ने अपनी टीम के मयंक अग्रवाल से कहा, "नहीं मैं घबराया हुआ नहीं था. मैं गुस्सा और निराश था कि हम अपने आप को इस स्थिति में लाए."

दोनों टीमों ने 20-20 ओवरों में समान 176 का स्कोर किया था और फिर मैच सुपर ओवर में गया था. पहले सुपर ओवर में भी दोनों टीमें पांच-पांच रन बना सकी थी और मैच टाई रहा था इसके बाद मैच का फैसला दूसरे सुपर ओवर में निकला था.

Chris Gayle, Md Shami, IPL 2020, MI vs KXIP
क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल

मोहम्मद शमी ने पहले सुपर ओवर में मुंबई के दो बेहतरीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक को छह रन नहीं बनाने दिए थे.

गेल ने कहा, "शमी मैन ऑफ द मैच हैं. रोहित और डी कॉक के सामने छह रनों का बचाव करना यह शानदार है. मैंने आपको नेट्स में खेला है और जानता हूं कि आप यॉर्कर को अच्छे से डाल सकते हो. आज भी वो आए और हमारे लिए अपना काम किया."

Chris Gayle, Md Shami, IPL 2020, MI vs KXIP
मोहम्मद शमी

अपने प्रदर्शन पर शमी ने कहा, "यह काफी मुश्किल था. सुपर ओवर में जब आपको 15-17 रन बचाने होते हैं तो यह अलग चीज होती है. आपको पता होता है कि आप यह कर सकते हो. लेकिन जब गलती की संभवनाएं न के बराबर होती हैं तो आप उस बात पर फोकस करते हो जो आप अच्छा कर सकते हो. मुझे अपने आप में बहुत विश्वास है. मैं जब भी अपने गेंदबाजी मार्क पर वापस जाता हूं तो मैं अपने आप से कहता हूं कि पिछली गेंद शानदार थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.