अबू धाबी: आईपीएल 2020 के 13 वें संस्करण में आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच को यूएई के अबू धाबी में खेला जाएगा. बता दें कि अभी तक इस मुकाबले से आई अपडेट के अनुसार किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
कप्तान रोहित ने टॉस के दौरान कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. वहीं इस मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं
![IPL 2020: KXIP vs MUMBAI INDIANS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9012096_thum.png)
दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुर्गन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौथम खेलेंगे
इससे पहले प्वोइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई 3 मैच खेलकर 2 प्वोिंट्स के साथ 6वें स्थान पर है तो वहीं पंजाब उनसे टीक ऊपर 5वें स्थान पर है. दोनों ही टीमों ने इस पूरे सीजन अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन कुछ समीकरणों के चलते वो मैच जीतने में असफल रहीं हैं जिसका खामियाजा उनको प्वोइंट्स टेबल पर भुगतना पड़ा है. बता दें कि ये जंग एक और मामले में गहरी होगी क्योंकि जीतने वाली टीम प्वोइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी
टीमें:
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई