ETV Bharat / sports

IPL 2020: पंजाब ने चेन्नई के सामने रखा 179 रनों का लक्ष्य - आईपीएल 2020news

आईपीएल के 18वें मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 178 रन बनाए.

IPL 2020
IPL 2020
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:18 PM IST

दुबई: लोकेश राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 179 रनों का लक्ष्य दिया है.

यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 178 रन बनाए.

IPL 2020, KXIP vs CSK, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मंयक अग्रवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. राहुल ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया. उन्होंने 52 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए.

वहीं, मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा. वे 26 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बनें. इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. इसके बाद मनदीप शर्मा ने कुछ विस्फोस्टक शॉटर्स लगाए लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए.

मनदीप के बाद आएं निकेलस पुरन ने कप्तान राहुल का अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

IPL 2020, KXIP vs CSK, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स

पुरन 16 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, शार्दुल ठाकुर की अगली ही गेंद पर राहुल भी अपनी विकेट गंवा बैठे.

ग्लेन मैक्सवेल (11) और सरफराज खान (14) के साथ नाबाद रहे.

सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला ही एक-एक विकेट लिए.

बता दें कि दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है. दोनों ने अब तक एक-एक मैच में जीत हासिल की है जबकि तीन-तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

IPL 2020, KXIP vs CSK, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स

आठ टीमों की अंक तालिका में पंजाब बेहतर नेट रनरेट के कारण सातवें स्थान पर है जबकि तीन बार का विजेता चेन्नई आठवें स्थान पर है. आईपीएल में चेन्नई का पंजाब के खिलाफ 12-9 का रिकॉर्ड है.

पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. टीम ने करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशम को बाहर करके मंदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और क्रिस जॉर्डन को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

दुबई: लोकेश राहुल के शानदार अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 179 रनों का लक्ष्य दिया है.

यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 178 रन बनाए.

IPL 2020, KXIP vs CSK, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मंयक अग्रवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. राहुल ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक बनाया. उन्होंने 52 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए.

वहीं, मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा. वे 26 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार बनें. इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. इसके बाद मनदीप शर्मा ने कुछ विस्फोस्टक शॉटर्स लगाए लेकिन वे ज्यादा देर टिक नहीं पाए.

मनदीप के बाद आएं निकेलस पुरन ने कप्तान राहुल का अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

IPL 2020, KXIP vs CSK, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स

पुरन 16 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, शार्दुल ठाकुर की अगली ही गेंद पर राहुल भी अपनी विकेट गंवा बैठे.

ग्लेन मैक्सवेल (11) और सरफराज खान (14) के साथ नाबाद रहे.

सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला ही एक-एक विकेट लिए.

बता दें कि दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है. दोनों ने अब तक एक-एक मैच में जीत हासिल की है जबकि तीन-तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

IPL 2020, KXIP vs CSK, आईपीएल 2020
किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स

आठ टीमों की अंक तालिका में पंजाब बेहतर नेट रनरेट के कारण सातवें स्थान पर है जबकि तीन बार का विजेता चेन्नई आठवें स्थान पर है. आईपीएल में चेन्नई का पंजाब के खिलाफ 12-9 का रिकॉर्ड है.

पंजाब ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. टीम ने करुण नायर, कृष्णप्पा गौतम और जेम्स नीशम को बाहर करके मंदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और क्रिस जॉर्डन को अंतिम एकादश में शामिल किया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.