दुबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई है. आपको बता दें कि ये शिकायत इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर्स उल्हास गंधे और क्रिस गैफेंसी की ओर से की गई है. ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ था, जिसमें सुनील नरेन ने अबु धाबी में आखिरी ओवर करते हुए अपनी टीम को दो रनों की रोमांचक जीत दिलाई.
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई है. जो उनकी टीम के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान हुआ. अगर वो एक और उल्लंघन के दोषी पाए गए तो उन्हें फिर गेंदबाजी करने से रोका जा सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग विज्ञप्ति के अनुसार, ''कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया है.'' ये रिपोर्ट मैदानी अंपायर उल्हास गांधी और क्रिस गाफाने ने बनाई है.
इससे पहले भी नरेन के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की दूसरे टूर्नामेंट्स के दौरान भी शिकायत की गई थी.
सुनील नरेन ने किंग्स इंलेवन पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देते हुए दो विकेट झटके थे. पंजाब के गेंदबाजों ने पहले कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बनाने दिए. इस लक्ष्य को पंजाब हालांकि हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी.
नरेन ने अपने आखिरी ओवर को लेकर मैच के बाद कहा, " जब आखिरी गेंद हवा में ऊपर गई, तो मुझे लगा कि मैं बाहर गेंदबाजी करने जा रहा हूं. मैंने इसे वाइड कर दी, लेकिन फिर मुझे लगा कि मैंने गलती कर दी है."