शारजाह: आईपीएल के 13वें सीजन का आज 46वां मैच दुबई के शारजाह में खेला जा रहा है जहां किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने हैं.
इस मैच की शुरुआत में किंग्स इल्वन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनका ये फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ है.
पंजाब के गेंदबाजों ने शुरू से गेम में अपनी पकड़ को मजबूत बनाए रखते हुए कोलकाता को 149 रनों पर रोका है.
पंजाब के लिए इस मैच में सबसे किफायती रहे रवि बिश्नोई ने कुल 2 विकेट लिए हैं वहीं मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से गेंदबाजी अटैक को लीड करते हुए 3 विकेट लिए.
कोलकाता की ओर से बल्लेबाजों की बात की जाए तो शुभमन गिल ने 45 गेंदों में 57 रन बनाए वहीं कप्तान मोर्गन ने 25 गेंदों में 40 रन जड़े.
टीम की ओर से आखिरी ओवरों में शॉट लगाने का काम लॉकी फर्ग्युसन ने किया उन्होंने 13 गेंदों में 24 रन बनाए.
इसी के साथ पहली इनिंग का समापन हुआ है अब दूसरी इंनिग में पंजाब की टीम 150 रनों के इस मामूली लक्ष्य को हासिल करना होगा.