कोलकाता : पिछले 12 सीजनों में आईपीएल दुनिया भर के स्पिनरों के लिए एक शीर्ष मंच साबित हुआ है. IPL के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर 17 मैचों में 26 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर थे. इस सीजन इन पांच स्पिनर पर टीमें की नजरें रहेंगी.
तबरेज शम्सी
टेस्ट और एकदिवसीय मैचों से दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम से इमरान ताहिर के संन्यास के बाद तबरेज शम्सी इन्ही फॉर्मेट में अफ्रीका के फ्रंटलाइन स्पिनर बन गए हैं. हालांकि वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में दक्षिण अफ्रीका के पसंदीदा स्पिनर नहीं हैं फिर भी उन्हें आधुनिक युग में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिना जाता है. बाएं हाथ की कलाई स्पिनर होने के नाते में शम्सी की गेंदबाजी में विविधता है.वो हाल ही में समाप्त हुए मजांसी सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. उन्होंने 10 मैचों में 16 विकेट झटके थे.
पीयूष चावला
आईपीएल में 157 मैच खेलते हुए 7.82 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट ले चुके पीयूष चावला का इस सीजन के लिए बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये हैं. इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स से अपना आखिरी सीजन खेलने वाले पीयूष चावला को केकेआर ने रिलीज कर दिया था.
हालांकि चावला अभी भारतीय टीम के साथ नहीं है. इसके बावजूद वो किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं. जैसा कि भारतीय पिचों पर स्पिनरों को काफी मदद मिलती है और चावला इन पिचों पर काफी किफायती साबित हो सकते हैं.
नाथन लायन
नाथन लायन को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनरों में गिना जाता है. घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद लायन आईपीएल में ज्यादा असरदार नहीं रहे. नाथन लायन ने 40 टी20 मैचों में 20.02 की औसत से 49 विकेट झटके हैं.
हेडन वाल्श जूनियर
विंडीज की टीम से एक और शानदार गेंदबाज, जो इस नीलमी में बड़ी रकम पा सकते हैं. हालांकि अभी वाल्श ने सिर्फ 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं और उन्हें अभी आईपीएल में खेलने का इंतजार है. उनके सीपीएल 2019 में किए गए प्रदर्शन की वजह से नीलामी के दौरान उनके नाम पर कई फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती है. वाल्श ने सीपीएल के इस सीजन में कुल 22 विकेट झटके थे.
एडम जंपा
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की क्रिकेट में एडम बहुत ही अच्छे स्पिनर हैं. जंपा ने 132 टी20 मैचों में 144 विकेट लिए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई की टीम इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा सकती है. जहां पंजाब की टीम ने अपने मुख्य स्पिनर अश्विन को दिल्ली के साथ ट्रेड किया वहीं चेन्नई हमेशा अतिरिक्त स्पिनर रखती है. ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जंपा को अपनी टीम में शामिल करेगी.