हैदराबाद : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इनका ये फैसला फिलहाल गलत साबित होता दिखाई पड़ रहा है.
दिल्ली के लिए ओपनिंग कर रहे मार्कस स्टोनियस पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में गोल्डन डक पर आउट हुआ है.
![IPL 2020 final, MI vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9504111_eemd6_tfvcaevq-j.jpg)
इससे पहले साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में भी बिना कोई रन बने पहला विकेट गिरा था.
बता दें कि डेक्कन की ओर से बल्लेबाजी करने आए ऐडम गिलक्रिस्ट ने तीसरी गेंद पर अपना विकेट गवाया था.
स्टोनियस के लिए इस साल के आईपीएल का सफर अबतक काफी अच्छा रहा था. पृथ्वी शॉ के टीम से बाहर होने के बाद स्टोइनिस ने दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद के खिलाफ धवन के साथ ओपनिंग की थी.
![IPL 2020 final, MI vs DC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9504111_emd2w4rvcaaohli.jpg)
खेले गए 17 मैचों में स्टोनियस 352 रन बना चुके है. इसके साथ ही उन्होंने 12 विकेट भी अपने नाम किए है.
बता दें कि मुंबई की टीम पांचवीं बार चैम्पियन बनने के लिए मैदान पर उतरी है जबकि दिल्ली पहली बार चैम्पियन का ताज पहनने का प्रयास करेगी. इससे पहले दिल्ली की टीम दो बार (2008 और 2009) सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल खेलना उसे पहली बार नसीब हुआ है.
बीते साल दिल्ली की टीम लम्बे इंतजार के बाद प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन वहीं से उसे घर वापसी करनी पड़ी थी.