दुबई : कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अन्य खिलाड़ियों ने शुक्रवार को तीसरे दौर के परीक्षण के नतीजे नेगेटिव आने के बाद नेट पर अभ्यास किया. पिछले सप्ताह दीपक और ऋतुराज के अलावा उसके 11 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. इससे टीम को 21 अगस्त को यहां पहुंचने के बाद तीन परीक्षण सहित छह दिन का क्वॉरंटीन पूरा करने के बाद अपनी ट्रेनिंग योजना को रोकना पड़ा था.
गुरुवार को एक और अतिरिक्त जांच कराई गई, जिसमें कोरोनावायरस मुक्त खिलाड़ी नेगेटिव आए और उनका अभ्यास शुरू करने का रास्ता साफ हुआ. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नमेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेला जाएगा. सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, "उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है. जिनका परीक्षण पॉजिटिव आया था, उनका क्वॉरंटीन (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा."
ये नतीजे फ्रेंचाइजी के लिए राहत देने वाले रहे. टीम को तब भी करारा झटका लगा जब उसके सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला किया. रैना ने पिछले हफ्ते ये फैसला किया जबकि हरभजन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
यह भी पढ़ें- मैं राहुल की कप्तानी के लिए उत्साहित हूं : मयंक अग्रवाल
दीपक और ऋतुराज के अलावा चेन्नई टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का क्वॉरंटीन पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा. अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण नेगेटिव आने जरूरी हैं.