कोलकाता : आगामी साल में होने वाले आईपीएल सीजन 13 की नीलामी अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. भारत के उभरते क्रिकेटरों को आईपीएल नीलामी में बड़ी रकम मिली है.
वरुण चक्रवर्ती
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. तमिलनाडु के चक्रवर्ती पिछले सीजन में संयुक्त रुप से सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. हालांकि उन्हें एक महीने बाद चोट लग गई थी.
यशस्वी जायसवाल
कोलकाता में हुए आईपीएल ऑक्शन में इस बार कई भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की किस्मत भी चमकी. पानी पुरी बेचने वाले खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयलस ने 2.40 करोड़ में खरीदा. जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. यशस्वी जायसवाल अंडर-19 विश्व कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम का हिस्सा है.
कार्तिक त्यागी
राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक त्यागी को एक करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा. कोलकाता में हुई आईपीएल सीजन 13 के लिए नीलामी में कार्तिक का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था. 145 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से गेंदबाजी कार्तिक गेंदबाजी कर सकते हैं. कार्तिक का चयन हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है.
प्रियम गर्ग
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम के कप्तान बने प्रियम गर्ग को 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा गया. सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रियम गर्ग को अपनी टीम में शामिल किया.
रवि बिश्नोई
भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए लेग स्पिनर रवि विश्नोई को आईपीएल की नीलामी में पंजाब ने दो करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगा कर खरीदा है. बिश्नोई ने 6 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 8 विकेट लिए हैं और 6 टी20 मैचों में उनके नाम 6 विकेट है.