हैदराबाद: आईपीएल का पहला सीजन जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए अपनी कमर कस ली है.
19 दिसंबर को कोलकता में हुए नीलामी में राजस्थान ने बहुत संयम से बोली लगाई और अपनी टीम को तैयार किया.
राजस्थान की टीम 13वें सीजन में नए कोच के साथ उतरेंगी लेकिन टीम की बागडोर स्टीव स्मिथ ही संभालेंगे.
कुल 11 खिलाड़ियों पर लगाई बोली
कोलकता में हुई नीलामी में रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुल 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाया. इसी के साथ उन्होंने अपनी कुल खिलाड़ियों से संख्या (25) भी पूरी की. 11 खिलाड़ी खरीदने के बावजूद उनके खाते में 14 करोड़ 75 लाख रुपये बच गए.
बल्लेबाजी के विभाग में, राजस्थान ने सबसे बड़ा दांव भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा पर लगाया. उन्होंने उथप्पा को 3 करोड़ में खरीदा. इसी के साथ रॉयल्स ने डेविड मिलर को उनके बेस प्राइस 75 लाख पर अपनी टीम में शामिल किया.
युवा खिलाड़ियों पर खेला दांव
पिछली बार की तरह इस साल भी रॉयल्स ने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला. 17 वर्षीय यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने उनके बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.
साथ ही, उन्होंने ऑलराउंडर अनिरुद्ध जोशी को उनके बेस प्राइस और विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत ने 80 लाख रुपये में खरीदा.
रिलीज किए गए खिलाड़ी-
एश्टन टर्नर, ओशेन थॉमस, शुभम रंजन, प्रशांत चोपड़ा, ईश सोढ़ी, आर्यमान बिड़ला, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, लियाम लिविंगस्टोन और सुदेश मिधुन को राजस्थान ने इस नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था.
खरीदे गए खिलाड़ी-
टॉम कुर्रन, एंड्रयू टाय, अनिरुद्ध जोशी, ओशाने थॉमस, डेविड मिलर, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, जयदेव उनादकत, रॉबिन उथप्पा
ट्रेड किया गया खिलाड़ी-
अंकित राजपूत
रिटेन किए गए खिलाड़ी-
वरुण एरोन, श्रेयस गोपाल, शाशांक सिंह, संजू सैमसन, रियान पराग, मनन वोहरा, महिपाल लोमरोर, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ.