हैदराबाद : चेन्नई आठवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है, जहां आज उसका सामना तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस से होगा. चेन्नई और मुंबई चौथी बार आईपीएल फाइनल में भिड़ेंगी. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई और एक में चेन्नई ने जीत हासिल की है.
धोनी ने मारा सबसे लंबा छक्का
इस आईपीएल सीजन सबसे लंबा छक्के महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया है. धोनी ने रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के खिलाफ 111 मीटर का गगनचुंबी छक्का उमेश यादव की गेंद पर लगाया था. इस लिस्ट में उमेश यादव का भी नाम है जिन्होंने 101 मीटर का छक्का लगाया था. इस सीजन सबसे तेज गेंद दिल्ली कैपिटल्स के ते गेंदबाद कागिसो रबाडा ने डाली. रबाडा ने 154.23 किमी/घंटा की स्पीड़ से गेंद की थी. इस लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी हैं जिन्होंने 152.85 की स्पीड से गेंद डाली है.
हैट्रिक विकेट
इस सीजन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली. राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल और किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कुरन ने हैट्रिक विकेट लिए. वहीं आंकड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. पर्पल कैप इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास है.