हैदराबाद : अलजारी जोसेफ की डेब्यू मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी और आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड के 26 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने 'लो स्कोरिंग' मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हरा दिया. वहीं एक अन्य मुकाबले में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रनों से हरा एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं आंकड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. पर्पल कैप इस समय रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास है.