ETV Bharat / sports

IPL 2019 : देखिए IPL 12 के लिए KXIP की टीम, इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें - आईपीएल

भारत का क्रिकेट का त्योहार शुरु होने में सिर्फ सात दिन का समय रह गया है और सभी टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारिया पूरी कर ली है. इस बार की आईपीएल में जो सबसे संतुलित टीम लग रही है वो है किंग्स इलेवन पंजाब.

KXIP
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 8:38 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 8:51 PM IST

हैदराबाद: पंजाब ने इस साल तजरूबेदार खिलाड़ियों की बजाए कई युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला. टीम ने वरूण चक्रवर्ती पर 8.40 करोड़, सैम कुर्रन पर 7.2 करोड़, 17 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह पर 4.80 करोड़ और निकोलस पूरन पर 4.20 करोड़ खर्च किए.

IPL 2019 : KXIP aim for Maiden Title

पंजाब के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम

इस टीम की असली ताकत है उनकी बल्‍लेबाजी. पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में क्रिस गेल ने 11 मैचों में 40.89 की औसत से 368 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्‍ले से 30 चौके और 27 छक्‍के निकले. गेल के बल्‍ले से 104 रन की नाबाद शतकीय पारी भी निकली थी.

आईपीएल 2018 में केएल राहुल पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हुए. उन्‍होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 659 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची मे तीसरे स्‍थान पर रहे. इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा मनदीप सिंह, सरफराज खान और युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के कंधे पर होगा

धाकड ऑलराउंडर

अगर ऑलराउडरो की बात की जाए तो पंजाब के पास युवा और तजूरबेदार खिलाड़ियों का जबरदस्त मिश्रण है. पंजाब के पास मोसेस हेनरिक्स, सैम कुरैन जैसे धाकड ऑलराउंडर है. पंजाब के पास इस सिजन में निकोलस पुरन के रुप में भी एक फिस्फोटक बल्लेबाज मौजूद जो एक फिनिशर की भूमिका निभा सकता है और सबसे अच्छी बात ये है कि निकोलस पुरन पंजाब के लिए रेगुलर विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे .

स्पिन गेंदबाजी की बात करे ते पंजाब के पास कप्‍तान अश्विन के रुप में तजरुबेदार स्पिनर मौजूद है. इसके अलावा पंजाब के पास मुजीब अल रहमान और इस साल के सबसे मंहगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती दो-दो मिस्ट्री स्पिनर है जो विपक्षी टीमों के लिए मुश्किले पैदा कर सकते है.

तेज गेंदबाजी में टीम के पास बेहतर विकल्प

तेज गेंदबाज की बात की जाए ते पिछले साल के highest wicket tacker एंड्रू टॉई से इस साल भी पंजाब को बहुत उम्मीद होगी. टॉई का साथ देने के लिए इस साल पंजाब ने शमी को ऑक्शन में खरीदा है. इसका अलावा पंजाब के पास अकिंत राजपूत के रुप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है.

आईपीएल 2019 के लिए पंजाब की टीम कागजों में काफी मजबूत नजर आ रही है. पर क्या असल में वो 12 साल का सूखा मिटा पाएगी. क्याा अश्विन की तेज तर्रार रणनीतिक सोच और साथ ही कोच हेसन का साथ टीम को इस बार का चैंपियन बना सकता है ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा

हैदराबाद: पंजाब ने इस साल तजरूबेदार खिलाड़ियों की बजाए कई युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला. टीम ने वरूण चक्रवर्ती पर 8.40 करोड़, सैम कुर्रन पर 7.2 करोड़, 17 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह पर 4.80 करोड़ और निकोलस पूरन पर 4.20 करोड़ खर्च किए.

IPL 2019 : KXIP aim for Maiden Title

पंजाब के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम

इस टीम की असली ताकत है उनकी बल्‍लेबाजी. पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में क्रिस गेल ने 11 मैचों में 40.89 की औसत से 368 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्‍ले से 30 चौके और 27 छक्‍के निकले. गेल के बल्‍ले से 104 रन की नाबाद शतकीय पारी भी निकली थी.

आईपीएल 2018 में केएल राहुल पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हुए. उन्‍होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 659 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची मे तीसरे स्‍थान पर रहे. इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा मनदीप सिंह, सरफराज खान और युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के कंधे पर होगा

धाकड ऑलराउंडर

अगर ऑलराउडरो की बात की जाए तो पंजाब के पास युवा और तजूरबेदार खिलाड़ियों का जबरदस्त मिश्रण है. पंजाब के पास मोसेस हेनरिक्स, सैम कुरैन जैसे धाकड ऑलराउंडर है. पंजाब के पास इस सिजन में निकोलस पुरन के रुप में भी एक फिस्फोटक बल्लेबाज मौजूद जो एक फिनिशर की भूमिका निभा सकता है और सबसे अच्छी बात ये है कि निकोलस पुरन पंजाब के लिए रेगुलर विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे .

स्पिन गेंदबाजी की बात करे ते पंजाब के पास कप्‍तान अश्विन के रुप में तजरुबेदार स्पिनर मौजूद है. इसके अलावा पंजाब के पास मुजीब अल रहमान और इस साल के सबसे मंहगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती दो-दो मिस्ट्री स्पिनर है जो विपक्षी टीमों के लिए मुश्किले पैदा कर सकते है.

तेज गेंदबाजी में टीम के पास बेहतर विकल्प

तेज गेंदबाज की बात की जाए ते पिछले साल के highest wicket tacker एंड्रू टॉई से इस साल भी पंजाब को बहुत उम्मीद होगी. टॉई का साथ देने के लिए इस साल पंजाब ने शमी को ऑक्शन में खरीदा है. इसका अलावा पंजाब के पास अकिंत राजपूत के रुप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है.

आईपीएल 2019 के लिए पंजाब की टीम कागजों में काफी मजबूत नजर आ रही है. पर क्या असल में वो 12 साल का सूखा मिटा पाएगी. क्याा अश्विन की तेज तर्रार रणनीतिक सोच और साथ ही कोच हेसन का साथ टीम को इस बार का चैंपियन बना सकता है ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा

Intro:Body:

हैदराबाद: भारत का क्रिकेट का त्योहार शुरु होने में सिर्फ सात दिन का समय रह गया है और सभी टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारिया पूरी कर ली है. इस बार की आईपीएल में जो सबसे संतुलित टीम लग रही है वो है किंग्स इलेवन पंजाब.

पंजाब ने इस साल तजरूबेदार खिलाड़ियों की बजाए कई युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला. टीम ने वरूण चक्रवर्ती पर 8.40 करोड़, सैम कुर्रन पर 7.2 करोड़, 17 साल के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह पर 4.80 करोड़ और  निकोलस पूरन पर 4.20 करोड़  खर्च किए.

इस टीम की असली ताकत है उनकी बल्‍लेबाजी. पंजाब के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए पिछले सीजन में क्रिस गेल ने 11 मैचों में 40.89 की औसत से 368 रन बनाए थे.  इस दौरान उनके बल्‍ले से 30 चौके और 27 छक्‍के निकले. गेल के बल्‍ले से 104 रन की नाबाद शतकीय पारी भी निकली थी.

आईपीएल 2018 में केएल राहुल पंजाब फ्रेंचाइजी के लिए तुरुप का इक्‍का साबित हुए. उन्‍होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 659 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची मे तीसरे स्‍थान पर रहे. इसके अलावा टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा   मनदीप सिंह,  सरफराज खान और युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के कंधे पर होगा

 अगर ऑलराउडरो की बात की जाए तो पंजाब के पास युवा और तजूरबेदार खिलाड़ियों का जबरदस्त मिश्रण है. पंजाब के पास  मोसेस हेनरिक्स, सैम कुरैन जैसे धाकड आलराउंडर है.

पंजाब के पास इस सिजन में निकोलस पुरन के रुप में भी एक फिस्फोटक बल्लेबाज मौजूद जो एक फिनिशर की भूमिका निभा सकता है और सबसे अच्छी बात ये है कि निकोलस पुरन पंजाब के लिए रेगुलर विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे .

स्पिन गेंदबाजी की बात करे ते पंजाब के पास कप्‍तान अश्विन के रुप में तजरुबेदार स्पिनर मौजूद है. इसके अलावा पंजाब के पास मुजीब अल रहमान और इस साल के सबसे मंहगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती  दो-दो मिस्ट्री स्पिनर है जो विपक्षी टीमों के लिए मुश्किले पैदा कर सकते है.

तेज गेंदबाज की बात की जाए ते पिछले साल के highest wicket tacker एंड्रू टॉई से इस साल भी पंजाब को बहुत उम्मीद होगी. टॉई का साथ देने के लिए इस  साल पंजाब ने शमी को ऑक्शन में खरीदा है. इसका अलावा पंजाब के पास अकिंत राजपूत के रुप में अच्छा युवा तेज गेंदबाज है.

आईपीएल 2019 के लिए पंजाब की टीम कागजों में काफी मजबूत नजर आ रही है. पर क्या असल में वो 12 साल का सूखा मिटा पाएगी. क्याा अश्विन की तेज तर्रार रणनीतिक सोच और साथ ही कोच हेसन का साथ टीम को इस बार का चैंपियन बना सकता है ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा




Conclusion:
Last Updated : Mar 16, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.