दुबई : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के 10वें मैच में सुपर ओवर में जा कर मुंबई इंडियंस को हराया. सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद आरसीबी के स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर ने एबी डिविलियर्स के प्रदर्शन के बारे में बात की.
उन्होंने कहा, "एबी डिविलियर्स का विकेट पीछे खड़े होना गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है. वो आरसीबी टीम में काफी वैल्यू ऐड करते हैं."
नवदीप सैनी ने बारे में बात करते हुए सुंदर ने कहा, "वो अद्भुत है, इस साल ही नहीं पिछले कई सालों से वो अच्छा कर रहे हैं. वो समय के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी वैसा ही किया है. 19वें ओवर में सेट बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने काफी बड़ी बात है और सुपर ओवर भी उन्होंने कमाल का खेला. हार्दिक और पोलार्ड जैसे बल्लेबाज सामने हैं और सुपर ओवर में सिर्फ 7 रन देना शानदार था. ये दर्शाता है कि उनमें क्रिकेट के प्रति कितना जुनून है. उनको क्रेडिट जाना ही चाहिए."
यह भी पढ़ें- VIDEO : सुपर ओवर में इशान किशन को क्यों नहीं उतारा.. कोच महेला जयवर्दने ने दिया जवाब
शिवम दुबे के बारे में उन्होंने कहा कि आज हमने तीन स्पिनर्स खिलाए थे और हमको 12 ओवर स्पिन करना था. उनकी जरूरत पड़ती तो उनसे गेंदबाजी जरूर करवाते लेकिन जिस तरह गेम गया वो शानदार था.