नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज और किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा कप्तान आर अश्विन जल्द ही पंजाब की टीम को अलविदा कहने वाले है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे दिल्ली कैपिटलस के साथ जुड़ सकते है. हालांकि अभी तक इस बात पे मुहर लगनी बाकी है.
किंग्स इलेवन पंजाब कर चुकी है इस बात का खंडन
पिछले ही महीने जब अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के कोच नियुक्त किए गए तब अश्विन का किंग्स इलेवन पंजाब से बाहर नहीं करने की जानकारी मिली थी. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने इन खबरों का खंडन किया था कि आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
अश्विन को टीम में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने आर अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी तैयारी कर ली है और वे जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. इस बारे में एक अधिकारी ने कहा, 'हां आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स जॉइन कर रहे हैं. पहले डील नहीं हो पाई थी. लेकिन अब उन्होंने इसका फैसला कर लिया है और काम 99 प्रतिशत हो चुका है.'
चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से खेल चुके हैं अश्विन
आपको बता दें कि अश्विन 2009-15 तक चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे.
चेन्नई पर बैन लगने के बाद वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के साथ जुड़े थे. उन्होंने पिछले दो सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में टीम ने शुरुआती चरण में अच्छा प्रदर्शन किया और 2018 में सातवें और 2019 में छठे स्थान पर रही. अश्विन ने पंजाब के लिए अब तक 28 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए हैं.
अगर आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ते हैं तो किंग्स इलेवन पंजाब की कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है. वे टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक है और टीम को अच्छी तरह समझते हैं.