नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पिछले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामने अब रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. आरसीबी के सामने इस मैच में जीत की लय कायम रखने की चुनौती होगी.
वहीं मेजबान दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में लगभग अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.
RR vs SRH : मेजबान टीम ने दर्ज की जीत, हैदराबाद को करना पड़ा 7 विकेट से हार का सामना
दूसरी तरफ लीग के शुरुआती लगातार छह मैच हारने के बाद जीत की पटरी पर लौटनी वाली बैंगलोर इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. बैंगलोर को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.
दोनों संभावित टीमें
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नवदीप सैनी.