हैदराबाद : एक नियमित रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान पता चला कि बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में मामूली स्ट्रेस फ्रैक्चर है. जिसके चलते वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गांधी-मंडेला ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करके लिखा, ''चोट खेलों का हिस्सा हैं. मुझे ठीक होने को लेकर आपने जो शुभकामनाएं दी हैं उसका मैं आभारी हूं. मैं और मजबूत वापसी करने की कोशिश में लगा हूं.''
बुमराह अब एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी. गौरतलब है कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने है.
INDvsSA : धोनी की नामौजूदगी में रोहित की बढ़ सकती है जिम्मेदारी
ये मैच टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.