पुणे: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पुणे टेस्ट में मिली जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के दो जाने माने कप्तानों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली का बतौर कप्तान ये 50वां टेस्ट मैच था और टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में 30वीं टेस्ट जीत अपने नाम की है.
50 टेस्ट में कप्तानी कर 30 या इससे ज्यादा जीत दर्ज करने कप्तानों के इस क्लब में उनसे आगे दो नाम हैं. कप्तानों की इस सूची में स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग का नाम शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने बतौर कप्तान अपने पहले 50 टेस्ट सर्वाधिक 37 जीत अपने नाम की थीं. वहीं रिकी पॉन्टिंग ने 35 जीत अपने नाम दर्ज कीं. इन दोनों के बाद 30 जीत दर्ज करने वाले विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर हैं.
स्टीव वॉ ने बतौर कप्तान 1999 से 2004 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली है. इस दौरान वॉ ने 57 टेस्ट मैच में कप्तानी की थी जिसमें उन्होंने 41 टेस्ट में जीत दर्ज की और 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
वॉ के बाद 2004 से 2010 तक कंगारू टीम के कप्तान रहे पॉन्टिंग ने 77 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 48 मैचों में उसे जीत दिलाई, जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा. रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी 13 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे.