ऑकलैंड: हाल हीं में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से घर पर हराकर भारतीय टीम अब अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार है. अब भारत का अगला लक्ष्य होगा न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हराना. इस सीरीज की पहली चुनौती ऑकलैंड के ईडेन पार्क में मिलेगी जिसकी पिच रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है.
पिच रिपोर्ट
ऑकलैंड, ईडेन पार्क का स्टेडियम इस विकेट पर गेंदबाजों को पारंपरिक तौर पर अच्छा बाउंस मिलता है, लेकिन गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, ऐसे में बल्लेबाजों के लिए अपना शॉट खेलना काफी आसान हो जाता है. तेज गेंदबाजों को कुछ मदद जरूर मिलेगी, लेकिन बल्लेबाजों के लिए विकेट ज्यादा अनुकूल होगा. दोनों पारियों में रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला लेना पसंद करेगी.
बता दें कि न्यूजीलैंड अपनी सरजमीं पर हमेशा ही एक मजबूत टीम बनकर उभरी है और भारत के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में उसके आंकड़े हर भारतीय को हैरान कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौकाने वाले आकड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ चौकाने वाले आकड़े टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 11 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. साल के अंत में शुरू होने वाले वर्ल्ड टी20 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी. इस मैच को लेकर कई फैंस चिंतित हैं बरिश को लेकर तो आईये जान लेते हैं मौसम का हाल
मौसम का हाल सीरीज का पहला टी20 ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. ऑकलैंड की परिस्थितियां अन्य भारतीय परिस्थितियों से अलग है. यहां पर तेज हवाएं चलती हैं जिससे भारतीय बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. इसके अलावा मैच के दौरान हल्के बादल तो जरूर रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.