हैमिल्टन : रॉस टेलर के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को पहले वनडे में चार विकेट से हराकर इस सीरीज का शानदार आगाज किया.
![INDvsNZ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5967968_number-game-1.jpg)
हैमिल्टन के सदन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर (103) की शतकीय पारी की बदौलत 347 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम ने रॉस टेलर (नाबाद 109 रन) के 21वें शतक, जबकि कप्तान टॉम लाथम (69) और हेनरी निकोल्स (78) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पहाड़ सरीखे स्कोर को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में इसी के साथ कई रिकॉर्ड बने.
भारत के खिलाफ दूसरा सबसे सफल रन चेज
![INDvsNZ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5967968_add-a-heading-9.jpg)
भारत दूसरी बार इतने बड़े लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर पाया. इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में भारत के खिलाफ 358 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच चार विकेट से जीता था.
न्यूजीलैंड का वनडे में सबसे सफल रन चेज
न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को हराने के साथ ही वनडे में अपना सबसे सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2007 में हैमिल्टन में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 347 रनों के लक्ष्य का पिछा किया था.
![न्यूजीलैंड का वनडे में सबसे सफल रन चेज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5967968_add-a-heading-10.jpg)
- 348 v/s भारत, हैमिल्टन 2020
- 347 v/s ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन 2007
- 337 v/s ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड 2007
- 336 v इंग्लैंड, डुनेडिन 2018
भारत ने 24 रन वाइड के दिए
इस मैच में भारत के हार की एक मुख्य वजह अतिरिक्त रन रहे. भारतीय टीम ने इस मैच में 29 रन अतिरिक्त दिए.जिनमें 24 वाइड गेंदें यानी न सिर्फ 24 रन बल्कि चार ओवर फालतू दिए.
अय्यर हैमिल्टन में दूसरे सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले भारतीय
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 103 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वे इस ग्राउंड पर दूसरे सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले भारतीय बन गए है. उनसे उपर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 125 रनों की पारी खेली थी.
- वीरेंद्र सहवाग- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2009 में 125*
- श्रेयस अय्यर- न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2020 में 103 रन
- शिखर धवन- आयरलैंड के खिलाफ साल 2015 में 100 रन
कुलदीप यादव ने भी बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
आज के मैच में सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम ने ही नहीं बल्कि भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।,कुलदीप यादव ने 10 ओवर डाले और 84 रन लुटा बैठे, कुलदीप यादव वनडे करियर में सबसे अधिक रन देने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमश चहल और चावला का नाम आता है.
- 88 युजवेंद्र चहल v/s इंग्लैंड बर्मिंघम 2019
- 85 पीयूष चावला v/s पाकिस्तान, ढाका 2008
- 84 कुलदीप यादव v/s न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2020