ETV Bharat / sports

श्रीलंका के बाद भारत का जिम्बाब्वे दौरा भी हुआ रद - COVID 19 news

तय शेड्यूल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को 24 जून से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था और उसके बाद 22 अगस्त से तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना था.

zimbabwe
zimbabwe
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 6:37 PM IST

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ट्वीट पोस्ट कर घोषणा की है कि टीम इंडिया कोविड-19 महामारी की वजह से जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे पर भी टल चुका है जिसके बाद अब अगली घोषणा जिम्मबाब्वे के लिए की गई है.

तय शेड्यूल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को 24 जून से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था और उसके बाद 22 अगस्त से तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना था लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए दोनों ही सीरीज रद कर दी गई हैं.

बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, “जैसा कि 17 मई को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए एक शिविर का आयोजन तभी करेगा, जब बाहर प्रशिक्षण के लिए माहौल पूरी तरह से सुरक्षित हो. BCCI अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाने के लिए दृढ़ है, लेकिन जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला नहीं करेगा, जो केंद्र और राज्य सरकारों के कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को खतरे में डाल दे.”

हालांकि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने भी कहा था कि जून-जुलाई में दौरे पर जाना संभव नहीं है और हमने इसे श्रीलंकाई बोर्ड (एसएलसी) को बता दिया है. हालांकि, हम श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध हैं (बाद की तारीख में).

जिसेक बाद उम्मीद यहीं लगाई जा रही है कि आगे ये दौरा होना संभव हो सकते है.

दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक ट्वीट पोस्ट कर घोषणा की है कि टीम इंडिया कोविड-19 महामारी की वजह से जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम का श्रीलंका दौरे पर भी टल चुका है जिसके बाद अब अगली घोषणा जिम्मबाब्वे के लिए की गई है.

तय शेड्यूल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम को 24 जून से तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना था और उसके बाद 22 अगस्त से तीन वनडे मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना था लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए दोनों ही सीरीज रद कर दी गई हैं.

बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, “जैसा कि 17 मई को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए एक शिविर का आयोजन तभी करेगा, जब बाहर प्रशिक्षण के लिए माहौल पूरी तरह से सुरक्षित हो. BCCI अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाने के लिए दृढ़ है, लेकिन जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला नहीं करेगा, जो केंद्र और राज्य सरकारों के कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को खतरे में डाल दे.”

हालांकि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने भी कहा था कि जून-जुलाई में दौरे पर जाना संभव नहीं है और हमने इसे श्रीलंकाई बोर्ड (एसएलसी) को बता दिया है. हालांकि, हम श्रृंखला के लिए प्रतिबद्ध हैं (बाद की तारीख में).

जिसेक बाद उम्मीद यहीं लगाई जा रही है कि आगे ये दौरा होना संभव हो सकते है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.