हैदराबाद: भारत और श्रीलंका के बीच इस सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी में खेला गया पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीत मेजबान टीम साल की पहली सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में होगी जबकि श्रीलंका बराबरी की इच्छा लेकर मैदान पर उतरेगी.
एमसीए स्टेडियम में अब तक सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है. पहला मैच साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था जो भारत ने पांच विकेट से गंवा दिया था.
दूसरा मैच साल 2016 में खेला गया था जो श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. इस मैच में श्रीलंका ने बाजी मारी थी. श्रीलंका ने वो मैच पांच विकेट से जीता था. अब चार सालों के बाद भारत को श्रीलंका से पुणे का बदला लेने का सुनहरा मौका मिला है.
उम्मीद जताई जा रही है कि इस मैच में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. लेकिन शिवम दूबे की जगह अनुभवी रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी पर ही रहेगी. पहले मैच इन दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी थी. मध्यक्रम में कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, और ऋषभ पंत मौजूद हैं.
अगर गेंदबाजी को देखें तो यहां भी बदलाव की गुजांइश कम ही है. दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका टीम सिर्फ 142 रन बनाने में सफल हो सकी थी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर.