नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने टीम के साथी खिलाड़ी रह चुके वीवीएस लक्ष्मण की 2010 में डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 96 रनों की पारी को इस दशक की सबसे बेहतरीन पारी चुना है.
लक्ष्मण की इस पारी की बदौलत भारत ने 87 रनों से ये मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करने में सफल रहा था.
नेहरा ने इस बारे में कहा, 'मैं लक्ष्मण और नाथन लॉयन की परफॉर्मेंस के बीच फंसा हुआ था. लॉयन ने बेंगलुरु में 5 रन देकर 8 विकेट लिए थे. लॉयन ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि यह मैच का पहला दिन था, लेकिन पिच में नमी थी इसलिए उनको टर्न मिल रही थी. उनके लिए पहले दिन 8 विकेट लेना बहुत खास था.'
![Ashish Nehra, Nathan Lyon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5566983_04_nathanlyon.jpg)
नेहरा ने आगे कहा, 'अंत में मैं वीवीएस लक्ष्मण की पारी को चुनुंगा. भारत जब डरबन पहुंचा था, तब वे सीरीज में 0-1 से पीछे थे. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हारे थे.'
गेंदबाज आशीष नेहरा ने दोनों खिलाड़ियों की पारियों को लेकर कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन की 2017 में भारत के खिलाफ 8/50 पर वीवीएस की पारी इसलिएए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे कठिन परिस्थितियों में खेली गई थी.'
![Ashish Nehra, VVS Laxman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5566983_279970-vvs-laxman-3.jpg)
नेहरा ने लक्ष्मण की पारी की तारीफ करते हुए कहा, 'उनकी पारी महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 300 के करीब लक्ष्य दिया. डरबन की पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लबाजी करना कभी आसान नहीं होता. डेल स्टन और मोर्ने मोर्कल जैसे बेहतररीन गेंदबाज उनके पास थे. लक्ष्मण के अलावा वीरेंद्र सहवाग ही 30 रन को छू पाए थे.'
उन्होंने आगे कहा, कुछ लोग ये कह सकते हैं कि लक्ष्मण पहले भी ऐसी पारियां खेल चुके हैं. जिसमें जहीर खान के साथ उनकी 70 रन की भागीदारी अहम थी. लेकिन 96 रन की पारी से भारत सीरीज में बराबरी पर पहुंचा और बाद में सीरीज जीतने के करीब पहुंच गया. लेकिन जैक कैलिस के शतक ने भारत से जीत छीन ली.'