मुंबई : वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए विराट कोहली आज पांच सेलेक्टर्स से मुंबई में मिलेंगे. भारत का ये टूर 3 अगस्त से शुरू होगा. आपको बता दें कि शनिवार को एमएस धोनी ने ये साफ कर दिया था कि वे विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. वहीं, विराट कोहली ने यू-टर्न मारते हुए कंफर्म किया है कि वे वनडे, टेस्ट और टी-20 मैच खेलेंगे.
आपको बता दें कि भारत वेस्टइंडीज में पहले लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगा. पहले टी-20 और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी. ये 3 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक चलेगा. उसके बाद भारत को टेस्ट चैंपियनशिप खेलनी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज एंटिगुआ और जामाइका में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने विश्वकप में तोड़ा BCCI का ये नियम, विराट की कप्तानी में की मनमानी
राहुल चहर ने आईपीएल में 13 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और मुंबई को जीत दिलाने के लिए बड़ा योगदान दिया था. श्रेयस गोपाल भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अच्छा खेल चुके हैं. उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. उन्होंने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को दो बार आउट किया था.वहीं, एमएस धोनी की जगह पर ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है. साथ ही विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन भी जा सकते हैं.