नई दिल्ली: अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए ध्रुशंत सोनी की जगह हरफनमौला खिलाड़ी सौरभ दुबे को भारत की अंडर-23 क्रिकेट टीम में शामिल किया है.
बीबीसीआई की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक सोनी स्वास्थ्य कारणों से सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह विदर्भ के सौरभ दुबे को टीम में मौका दिया गया है. आशीष कपूर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोनी को टीम में शामिल किया है.
भारतीय अंडर-23 क्रिकेट टीम को 19 से 27 सितम्बर तक लखनऊ में बांग्लादेश के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
भारतीय अंडर-23 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बीआर शरथ (विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रित्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, आतिथ सेठ, शुभांग हेगड़े, ऋतिक शोकीन, सौरभ दुबे, अर्शदीप सिंह, अनंत साहा, हरप्रीत बरार.