हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल चार टेस्ट सीरीज खेली है. हर सीरीज में उन्होंने जीत दर्ज की. आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर है. उन्होंने इस साल का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. वहीं, आखिरी मैच ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
बांग्लादेश पर इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. इस साल भारत ने कुल 8 टेस्ट मैच खेले. इसमें उन्होंने सात मैच जीते और एक मैच ड्रॉ खेला. चार में से तीन टेस्ट सीरीज में उन्होंने विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया.गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में भी 360 प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बनी हुई है. इस साल भारतीय टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी खूब जलना बिखेरा.
2019 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस साल टेस्ट में टॉप - 3 रन स्कोरर्स की बात की जाए तो, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 754 रनों के साथ मयंक अग्रवाल है. दूसरे नंबर पर 642 रन के साथ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तीसरे नंबर पर 612 रन के साथ कप्तान विराट कोहली हैं.वहीं हाइएस्ट टॉप-3 विकेट-टेकर में तेज गेंदबाजों ने अपना नाम दर्ज किया. पहले नंबर पर 33 विकेट के साथ मोहम्मद शमी, दूसरे स्थान पर 25 विकेट से साथ ईशांत शर्मा हैं और तीसरे नंबर पर 23 विकेट चटकाने वाले उमेश यादव हैं.
2019 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज यह भी पढ़ें- क्या गांगुली का बढ़ेगा कार्यकाल? BCCI ने 'कूलिंग ऑफ' के नियम में बदलाव के दिए संकेत
आपको बता दें कि अब टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल फरवरी में खेलेगी.