ETV Bharat / sports

U19 WORLD CUP FINAL: न्यूजीलैंड से कोहली एंड कंपनी ने 'ब्वॉयज इन ब्लू' को भेजे संदेश, कहा- ट्रॉफी हमारी है - रविंद्र जडेजा

आज अंडर-19 विश्व का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इसके लिए सीनियर भारतीय टीम ने गुड लक के मेसेज भेजे हैं.

INDIAN CRICKET TEAM
INDIAN CRICKET TEAM
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:43 PM IST

ऑकलैंड : भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम ने आज पोचेस्त्रा में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के लिए खास मेसेज भेजे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट की है जिसमें विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा के अलावा कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को बेस्ट विशेज दिए हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने कहा- फाइनल के बड़े दिन के लिए ऑल द वेरी बेस्ट. जैसा क्रिकेट आप लोग खेल रहे हैं, वैसा ही खेलते रहें और हम लोग आप लोगों का मैच जरूर देखेंगे. हमारी तरफ से शुभकामनाएं और बहुत सारी सकारात्मकता. अपने अंदाज में खेलिए और खुद पर विश्वास रखिए. गुड लक.तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा,"फाइनल में पहुंच कर आपने हमें और देश को गर्व महसूस करवाया है. आप लोगों ने लीग मैचों में बहुत अच्छा खेल दिखाया. आशा करते हैं कप वापस घर आए."
रविंद्र जडेजा ने कहा,"अंडर-19 टीम को बधाई. टीम इंडिया ने बहुत अच्छा किया है और फाइनल्स के लिए गुड लक. गो हार्ड और कप घर लाइए." केदार जाधव ने कहा,"न्यूजीलैंड के आपको बेस्ट विशेज. एक बार फिर कप घर लाइए."नवदीप सैनी ने कहा,"इंडिया अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है. हम सेमीफाइनल में भी शानदार तरीके से जीते हैं और ऐसे ही वो खेलें और हम फाइनल भी जीतें. ऑल द बेस्ट."
भारत बनाम बांग्लादेश
भारत बनाम बांग्लादेश
शिवम दुबे ने कहा,"ऑल द बेस्ट फॉर फाइनल्स और ट्रॉफी हमारी है. तुम लोह बेस्ट हो. अच्छे से खेलो." रवि शास्त्री ने कहा,"फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट. आपने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाया है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."

यह भी पढ़ें- U19 WORLD CUP: सचिन, जाफर और द्रविड़ से जयसवाल ने लिए थे खास टिप्स, अंडर-19 बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने जूनियर टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंडर 19 क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं. उम्मीद है आप ऐसे ही अपना परफॉर्मेंस जारी रखेंगे और भारत के लिए ट्रॉफी जीतेंगे.

ऑकलैंड : भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम ने आज पोचेस्त्रा में खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के लिए खास मेसेज भेजे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट की है जिसमें विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा के अलावा कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को बेस्ट विशेज दिए हैं.

विराट कोहली
विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली ने कहा- फाइनल के बड़े दिन के लिए ऑल द वेरी बेस्ट. जैसा क्रिकेट आप लोग खेल रहे हैं, वैसा ही खेलते रहें और हम लोग आप लोगों का मैच जरूर देखेंगे. हमारी तरफ से शुभकामनाएं और बहुत सारी सकारात्मकता. अपने अंदाज में खेलिए और खुद पर विश्वास रखिए. गुड लक.तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा,"फाइनल में पहुंच कर आपने हमें और देश को गर्व महसूस करवाया है. आप लोगों ने लीग मैचों में बहुत अच्छा खेल दिखाया. आशा करते हैं कप वापस घर आए."
रविंद्र जडेजा ने कहा,"अंडर-19 टीम को बधाई. टीम इंडिया ने बहुत अच्छा किया है और फाइनल्स के लिए गुड लक. गो हार्ड और कप घर लाइए." केदार जाधव ने कहा,"न्यूजीलैंड के आपको बेस्ट विशेज. एक बार फिर कप घर लाइए."नवदीप सैनी ने कहा,"इंडिया अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है. हम सेमीफाइनल में भी शानदार तरीके से जीते हैं और ऐसे ही वो खेलें और हम फाइनल भी जीतें. ऑल द बेस्ट."
भारत बनाम बांग्लादेश
भारत बनाम बांग्लादेश
शिवम दुबे ने कहा,"ऑल द बेस्ट फॉर फाइनल्स और ट्रॉफी हमारी है. तुम लोह बेस्ट हो. अच्छे से खेलो." रवि शास्त्री ने कहा,"फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट. आपने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाया है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."

यह भी पढ़ें- U19 WORLD CUP: सचिन, जाफर और द्रविड़ से जयसवाल ने लिए थे खास टिप्स, अंडर-19 बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने जूनियर टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंडर 19 क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं. उम्मीद है आप ऐसे ही अपना परफॉर्मेंस जारी रखेंगे और भारत के लिए ट्रॉफी जीतेंगे.
Intro:Body:



U19 WORLD CUP FINAL: न्यूजीलैंड से कोहली एंड कंपनी ने 'ब्वॉयज इन ब्लू' को भेजे संदेश, कहा- ट्रॉफी हमारी है





ऑकलैंड : भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम ने आज खेले जाने वाले अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के लिए खास मेसेज भेजे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट की है जिसमें विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा के अलावा कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को बेस्ट विशेज दिए हैं.

कप्तान विराट कोहली ने कहा- फाइनल के बड़े दिन के लिए ऑल द वैरी बेस्ट. जैसा क्रिकेट आप लोग खेल रहे हैं, वैसा ही खेलते रहे और हम लोग आप लोगों का मैच जरूर देखेंगे. हमारी तरफ से शुभकामनाएं और बहुत सारी सकारात्मकता. अपने अंदाज में खेलिए और खुद पर विश्वास रखिए. गुड लक.

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा,"फाइनल में पहुंच कर आपने हमें और देश को गर्व महसूस करवाया है. आप लोगों ने लीग मैचों में बहुत अच्छा खेल दिखाया. आशा करते हैं कप वापस घर आए."

रविंद्र जडेजा ने कहा,"अंडर-19 टीम को बधाई. टीम इंडिया ने बहुत अच्छा किया है और फाइनल्स के लिए गुड लक. गो हार्ड और कप घर लाइए." केदार जाधव ने कहा,"न्यूजीलैंड के आपको बेस्ट विशेज. एक बार फिर कप घर लाइए."

नवदीप सैनी ने कहा,"इंडिया अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला है. हम सेमीफाइनल में भी शानदार तरीके से जीते हैं और ऐसे ही वो खेलें और हम फाइनल भी जीतें. ऑल द बेस्ट."

शिवम दुबे ने कहा,"ऑल द बेस्ट फॉर फाइनल्स और ट्रॉफी हमारी है. तुम लोह बेस्ट हो. अच्छे से खेलो." रवि शास्त्री ने कहा,"फाइनल के लिए ऑल द बेस्ट. आपने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाया है. फाइनल के लिए शुभकामनाएं."

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने जूनियर टीम को वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंडर 19 क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं. उम्मीद है आप ऐसे ही अपना परफॉर्मेंस जारी रखेंगे और भारत के लिए ट्रॉफी जीतेंगे.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.