किंग्सटन : जमैका में खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमा विहारी के नाबाद 111 रन, कप्तान विराट कोहली (76), ईशांत शर्मा (57) रनों की बदौलत पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.
विंडीज की पहली पारी 117 रनों पर सिमटी
टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के 6 विकटों की मदद से वेस्टइंडीज की पहली पारी को मात्र 117 रनों पर ही ढेर कर दिया था. इस पारी में बुमराह ने हैट्रिक लिया था.
टीम इंडिया ने पहली पारी में वेस्टइंडीज को 117 रन पर समेटने के बावजूद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया. पहली पारी में 416 रन बनाने वाली टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढ़त हासिल हुई. विराट एंड कंपनी ने वेस्टइंडीज को फालोआन नहीं देने का निर्णय किया और दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरे.
टीम इंडिया की खराब शुरुआत
टीम इंडिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही. ओपनर मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए. एक समय भारतीय टीम 57 रनों पर ही 4 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद अजिक्य रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर टीम की दूसरी पारी घोषित होने तक क्रीज पर डटे रहे. हनुमा विहारी ने 53 रन बनाए. रहाणे ने 64 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
जडेजा और शमी ने झटके 3-3 विकेट
वेस्टइंडीज को ये मैच जीतने के लिए 468 रन बनाने थे लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 210 रन बनाकर सिमट गई. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को जीतने के लिए 8 विकेट की दरकरार थी. जिसे भारत ने चायकाल से पहले ही झटकर ये सीरीज अपने नाम किया. वेस्ट इंडीज की ओर से शामरा ब्रूक्स ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 50 रनों की शानदार पारी खेली. जेसन होल्डर ने 39 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 38 रन बनाए.
सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शमी
इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से और वनडे सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके. इशांत शर्मा ने 2 और बुमराह को 1 विकेट मिला.