ETV Bharat / sports

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत को सोचना होगा : आरपी सिंह

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम शुक्रवार से वनडे सीरीज की शुरूआत करेगी. इसके बाद वो टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि टेस्ट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर मिलेगी.

RP Singh
RP Singh
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह का मानना है कि वनडे और टी20 में भारत अपने प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से कहीं आगे है, लेकिन टेस्ट सीरीज में कंगारूओं को हराने के लिए भारत को अपने ख्यालों से बाहर आकर सोचना होगा क्योंकि क्रिकेट सबसे लंबे प्रारुप को मेहमान टीम को मेजबान टीम से टक्कर मिलेगी.

आरपी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, " वनडे और टी20 में, मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना है. हमारी टीम बहुत अच्छा कर रही है और इन दोनों प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया से कहीं आगे है लेकिन टेस्ट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर मिलेगी. ये एक अलग प्रारुप है और इसमें हमें कड़ी मेहनत करनी होगी."

AUS vs IND
टिम पेन और विराट कोहली

उन्होंने कहा, " भारत की जीत की संभावना ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है, लेकिन ये बराबरी का मुकाबला होगा. मुझे लगता है कि दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण एक जैसा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस है लेकिन बल्लेबाजी विभाग में भारत आगे है."

34 साल के आरपी ने कहा कि भारत के पास ऐसी गेंदबाजी आक्रमण है, जो ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकती है. उन्होंने कहा, " जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित हमारे पास ऐसी गेंदबाजी आक्रमण है, जो अवश्य ऑस्ट्रेलिया को चौंकाएगी. यहां तक कि हमारी बेंच भी काफी मजबूत है. अगर आप टीम संतुलन को देखें तो भारत एक बेहतर संतुलित टीम है."

पूर्व तेज गेंदबाज ने 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में चार विकेट लिए थे. उनका मानना है कि पर्थ की तेज हवाएं गेंदबाजों को मदद करती है.

Indians Bowler
भारतीय तेज गेंदबाज

ICC के नए अध्यक्ष बने न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले

उन्होंने कहा, " पर्थ में तेज हवाओं के चलते शाम के समय गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसलिए वहां खेलते समय आपको इसका ध्यान रखना होगा। पिच पूरी तरह से अलग है. आप वहां परंपरागत क्रिकेट खेलकर जीत नहीं सकते. ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने के लिए आपको अपने ख्यालों से बाहर सोचना होगा. हमारी बल्लेबाजी विभाग भी काफी अच्छी है लेकिन जीत दर्ज करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास की जरूरत है."

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह का मानना है कि वनडे और टी20 में भारत अपने प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से कहीं आगे है, लेकिन टेस्ट सीरीज में कंगारूओं को हराने के लिए भारत को अपने ख्यालों से बाहर आकर सोचना होगा क्योंकि क्रिकेट सबसे लंबे प्रारुप को मेहमान टीम को मेजबान टीम से टक्कर मिलेगी.

आरपी ने एक समाचार एजेंसी से कहा, " वनडे और टी20 में, मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना है. हमारी टीम बहुत अच्छा कर रही है और इन दोनों प्रारुप में ऑस्ट्रेलिया से कहीं आगे है लेकिन टेस्ट सीरीज में भारत को कड़ी टक्कर मिलेगी. ये एक अलग प्रारुप है और इसमें हमें कड़ी मेहनत करनी होगी."

AUS vs IND
टिम पेन और विराट कोहली

उन्होंने कहा, " भारत की जीत की संभावना ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है, लेकिन ये बराबरी का मुकाबला होगा. मुझे लगता है कि दोनों टीमों का गेंदबाजी आक्रमण एक जैसा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस है लेकिन बल्लेबाजी विभाग में भारत आगे है."

34 साल के आरपी ने कहा कि भारत के पास ऐसी गेंदबाजी आक्रमण है, जो ऑस्ट्रेलिया को चौंका सकती है. उन्होंने कहा, " जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सहित हमारे पास ऐसी गेंदबाजी आक्रमण है, जो अवश्य ऑस्ट्रेलिया को चौंकाएगी. यहां तक कि हमारी बेंच भी काफी मजबूत है. अगर आप टीम संतुलन को देखें तो भारत एक बेहतर संतुलित टीम है."

पूर्व तेज गेंदबाज ने 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में चार विकेट लिए थे. उनका मानना है कि पर्थ की तेज हवाएं गेंदबाजों को मदद करती है.

Indians Bowler
भारतीय तेज गेंदबाज

ICC के नए अध्यक्ष बने न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले

उन्होंने कहा, " पर्थ में तेज हवाओं के चलते शाम के समय गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसलिए वहां खेलते समय आपको इसका ध्यान रखना होगा। पिच पूरी तरह से अलग है. आप वहां परंपरागत क्रिकेट खेलकर जीत नहीं सकते. ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने के लिए आपको अपने ख्यालों से बाहर सोचना होगा. हमारी बल्लेबाजी विभाग भी काफी अच्छी है लेकिन जीत दर्ज करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास की जरूरत है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.