विशाखापट्टनम: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने पहले टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की संभावना है. पिछले एक सप्ताह से यहां लगातार बारिश हो रही है और तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन 80 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है.
मैच के दूसरे और तीसरे दिन 50 और 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है जबकि आखिरी के दो दिनों का खेल भी बारिश से प्रभावित हो सकता है. यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर विजयनगरम में साउथ अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच का शुरुआती दिन तेज बारिश के कारण धुल गया था.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्ट इंडीज को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार आगाज किया.अब टीम इंडिया दो अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने घरेलू अभियान की शुरुआत करेगी.