नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द कर दी गई है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका था.
इसके बाद 15 मार्च को लखनऊ में दूसरा वनडे खेला जाना था. बीसीसीआई ने कहा था कि कोरोनावायरस के कारण यह मैच बंद दरवाजे में खेला जाएगा.
कोलकाता में होने वाले अंतिम वनडे को लेकर स्थिति साफ नहीं थी लेकिन बीसीसीआई ने शुक्रवार को स्थिति साफ करते हुए कहा कि अब यह वनडे सीरीज नहीं खेली जाएगी.