अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन के चायकाल तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 144 रन बना लिए है. मेहमान टीम के लिए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 55 रनों की पारी खेली थी फिर वे अपना विकेट भारतीय स्पिनर वॉशिंग्टन सुंदर को दे बैठे थे.
टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (9) और डॉमिनिक सिबली (2) जल्द पेवेलियन लौटे. जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए, कप्तान जो रूट महज पांच रन बना कर आउट हुए. स्टोक्स ने 55 रन जड़े और फिलहाल ओली पोप (21) और डैनियल लॉरेंस (15) क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए और एक विकेट सुंदर के खाते में गया.