हैदराबाद: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बना सकी.
इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए. वहीं बटलर सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे. जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन की पारी खेली. बेन स्टोक्स ने एक समय मैच का पासा पलटने का की कोशिश की लेकिन शार्दुल ने उन्हें पवेलियन भेजा. स्टोक्स ने 23 गेंदों में 46 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने आदिल राशिद की मैच की पहली गेंद लॉग ऑफ पर छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इस बीच टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं खिंची. आर्चर की धीमी लेग कटर पर उन्होंने वापस गेंदबाज को आसान कैच दे दिया.
उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली गेंद ही छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इसके बाद भी बेपरवाह बल्लेबाजी की और लेग स्पिनर राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल (17 गेंदों पर 14) और कप्तान विराट कोहली (एक) के लगातार ओवरों में आउट होने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन हो गया.
-
#TeamIndia post 1⃣8⃣5⃣/8⃣ on the board in the 4th @Paytm #INDvENG T20I! @surya_14kumar 5⃣7⃣@ShreyasIyer15 3⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The England chase shall commence soon.
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/8tO0GRg902
">#TeamIndia post 1⃣8⃣5⃣/8⃣ on the board in the 4th @Paytm #INDvENG T20I! @surya_14kumar 5⃣7⃣@ShreyasIyer15 3⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
The England chase shall commence soon.
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/8tO0GRg902#TeamIndia post 1⃣8⃣5⃣/8⃣ on the board in the 4th @Paytm #INDvENG T20I! @surya_14kumar 5⃣7⃣@ShreyasIyer15 3⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
The England chase shall commence soon.
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/8tO0GRg902
खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने 17 गेंदों में 14 रन की पारी खेली. राहुल कुछ शॉट्स के दौरान लय में दिखे, हालांकि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद इस बल्लेबाज को अभी अपने अच्छे फॉर्म में वापसी के लिए और काम करना होगा.
सूर्यकुमार ने दूसरे छोर से लय बनाये रखी. उन्होंने राशिद की गेंद प्वाइंट क्षेत्र से चार रन के लिए भेजकर केवल 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वो टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बाद पंत ने स्टोक्स पर दो चौके लगाकर 13वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
सूर्यकुमार का सैम करन पर फाइन लेग पर लगाया गया छक्का उनके आत्मविश्वास का प्रतीक था लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. अगली गेंद पर डाविड मलान ने सीमा रेखा पर उनका कैच लिया जिसमें रिप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रिप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया.
आर्चर ने पंत को गुडलेंथ गेंद पर बोल्ड किया, लेकिन अय्यर शुरू से आक्रामक मूड में दिखे. उन्होंने और हार्दिक पंड्या (11) ने क्रिस जोर्डन के 18वें ओवर में छक्के जड़कर 18 रन बटोरे. ये दोनों हालांकि तीन गेंद के अंदर आउट हो गए जिससे भारत आखिरी दो ओवरों में 18 रन ही बना पाया. शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.